टीवी एक्टर का सड़क हादसे में निधन, 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी एक्टर अमन जायसवाल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। हादसा उस समय हुआ जब वह शूटिंग के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई। अमन केवल 23 साल के थे। उन्होंने टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।aman jaiswal death

टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के फेमस एक्टर अमन ज का सड़क हादसे में निधन हो गया है। अमन बाइक से शूटिंग के लिए जा रहे थे, जब मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनकी जान चली गई। हादसे के बाद लगभग 25-30 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई।aman jaiswal death

https://www.instagram.com/filmymantramedia/reel/DE7jjSEoOxi

https://hindi.news24online.com/entertainment/tv-actor-aman-jaiswal-dies-in-road-accident-know-here/1031585/Aman Jaiswal Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर टीवी एक्टर अमन जायसवाल की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

अमन की मौत से सदमे में सितारे

धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अमन को अंतिम सम्मान देते हुए लिखा, ‘अलविदा, तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में…ईश्वर कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है। आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करा दिया। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी अमन की मौत पर हैरानी जताते हुए अपना दुख जाहिर किया।aman jaiswal death

Aman Jaiswal dies: टीवी के गलियारे से एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्टर अमन जयसवाल का एक कार एक्सीडेंट में देहांत हो गया है. इस खबर ने उनके फैंस को सकते में डाल…

अमन के दोस्त ने क्या कहा?

अमन के दोस्त के हवाले से टीओआई ने जानकारी दी है कि अमन को एक्सीडेंट के बाद कामा अस्पताल ले जाया गया। इसके आधे घंटे के बाद अमन की मौत हो गई। अमन के निधन की खबर से उनके फैंस और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।aman jaiswal death

Leave a Comment